तो सऊदी अरब को अमरीका और यूरोप दोनों ही दूह रहे हैं लेकिन यूरोप का अंदाज़ ज़रा अलग है!
कार्टूनः आरामको हमले का मुद्दा, तीन यूरोपीय देशों ने ईरान के ख़िलाफ़ बयान क्यों जारी किया? क्या यूरोपीय देश भी सऊदी अरब का दोहन
6 अक्तूबर 2019 - 13:18
समाचार कोड: 980711

सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको के प्रतिष्ठानों पर यमन के हमले के बाद सऊदी अरब की इतनी बुरी हालत हो गई है कि वह हर किसी से हमदर्दी पाने की चाहत रखता है। सऊदी अधिकारियों की इस भावना को देखते हुए तीन यूरोपीय देशों ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने सऊदी अरब को दूहने का मौक़ा ख़ूब भुनाया और ईरान के ख़िलाफ़ एक बेबुनियाद बयान दाग़ दिया।